Friday, May 10, 2024
Friday, May 10, 2024
HomeNewsOther NewsBihar Top 10 News Today: जेडीयू की मांग से बैकफुट पर कांग्रेस,...

Bihar Top 10 News Today: जेडीयू की मांग से बैकफुट पर कांग्रेस, बीजेपी बोली- अब नीतीश कुमार की है बारी – bihar high 10 information at present nitish kumar jdu congress bjp jitan ram manjhi protest

Date:

Related stories

-Advertisement-spot_img
-- Advertisment --
- Advertisement -
पटना: राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हारने के एक दिन बाद सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रमुख सहयोगियों ने इंडिया गठबंधन के नेतृत्व के लिए जेडीयू सुप्रीमो जैसे विश्वसनीय चेहरे पर जोर दिया। बिहार के मंत्रियों और जदयू के वरिष्ठ नेताओं विजय कुमार चौधरी और अशोक चौधरी की ओर से इस तरह के बयान आए हैं। जेडीयू के दोनों नेताओं ने अलग-अलग बयान जारी कर कहा है कि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस को बड़े भाई के रूप में स्वीकार किया है लेकिन उसे एक बड़ा दिल दिखाना चाहिए। विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अगर तीनों राज्यों में कांग्रेस ने गठबंधन के सभी दलों को साथ ले लिया होता, तो भाजपा हार गई होती। वहीं, अशोक चौधरी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार और ममता बनर्जी जैसे नेताओं को प्रचार के लिए आमंत्रित किया गया होता, तो इससे कांग्रेस की संभावनाएं बढ़ जातीं। हमारी सहयोगी समाजवादी पार्टी को देखें, जिसने मध्य प्रदेश और राजस्थान में इतने सारे उम्मीदवार उतारे थे।

Bihar Top10

एक पीएम उम्मीदवार तो धराशायी हो गए, अब नीतीश कुमार की बारी : विजय सिन्हा

बिहार भाजपा विधान मंडल दल के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तीन राज्यों में हार का ठीकरा अब सीधे कांग्रेस पर फोड़कर जदयू के लोग नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के छिपे एजेंडों को बाहर व्यक्त कर रहे हैं। एक प्रधानमंत्री उम्मीदवार केसीआर तो धराशायी हो गए, अब नीतीश कुमार की बारी है। उन्होंने कहा कि जनता ने तुष्टिकरण, धार्मिक उन्माद और जातिवाद की राजनीति को अस्वीकार कर दिया है। क्षेत्रीय दल जातिवादी सोच से उबर नहीं पा रहे हैं। राष्ट्रीय दल कांग्रेस भी जातिवाद को महिमा मंडित कर रही है। 21 वीं सदी के भारत और 2023 के मतदाता के लिए विकास ही सबसे महत्वपूर्ण है।

नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं, इलाज की जरूरत है : चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मानसिक हालत पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उन्हें इलाज की जरूरत है। चिराग पासवान ने कहा कि वह किसी ताने या तंज के रूप में यह नहीं कह रहे हैं बल्कि यह मानते हैं कि यकीनन उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं, उन पर पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी है। चिराग ने आगे कहा कि वह मानते हैं कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, उन्हें इलाज की जरूरत है, उनका उचित और अच्छे ढंग से इलाज होना ही चाहिए। उन्होंने यह भी मांग किया कि इसका सच लोगों के सामने आना चाहिए और इसके लिए यह जरूरी है कि उनका मेडिकल बुलेटिन जारी हो।

बेतिया: मवेशी चराने गई महिला पर बाघ ने किया हमला, मौत

बिहार के पश्चिम चंपारण के वाल्मीकी टाइगर क्षेत्र जंगल में बाघ के हमले में एक महिला की मौत हो गई। महिला बकरी चराने गई थी और बाघ ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल के पास एक महिला मवेशी चराने गई थी। इस दौरान महिला पर एक बाघ ने हमला कर दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। महिला की पहचान मंडीहा निवासी चिल्होरिया देवी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि चिल्होरिया देवी (55) रविवार के दिन पालतू मवेशी चराने गई थी। मवेशी वापस लौट आए, लेकिन महिला नहीं लौटी। कहा जा रहा कि धनराज उरांव के खेत के समीप झाड़ी में छिपे बाघ ने महिला पर हमला कर दिया।

औरंगाबाद में ऑपरेशन मुस्कान के तहत 45 मोबाइल बरामद

औरंगाबाद में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस के स्तर से लगातार कार्रवाई चल रही है। इसमें जिला पुलिस को सफलता मिल भी रही है। मिल रही सफलता से एक ओर जहां पुलिस प्रशासन को कार्रवाई से संतोष है, तो दूसरी ओर उनलोगों की खुशी दोगुनी हो गई है, जिनका मोबाइल खो गया था या चोरी कर ली गई थी। मोबाइल मिल जाने से ऐसे लोगों का पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है। सोमवार को एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत मिली सफलता की जानकारी दी। औरंगाबाद एसपी ने सोमवार को पुलिस कार्यालय में एसपी ने 45 लोगों को उनके मोबाइल सौंपकर उन्हें खुश होने का मौका दिया है। गायब हुए मोबाइल के मिलने के बाद मोबाइल धारकों की खुशी का भी ठिकाना नहीं था और उनके द्वारा पुलिस की इस कार्रवाई की काफी सराहना की गई।

नवादा में विवाहिता की गला दबाकर हत्या

बिहार के नवादा जिले के पकरीबरावां थाना के कुढ़ेता गांव में एक विवाहिता की गला घोंटकर हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विवाहिता की छह वर्षीय पुत्री भी लापता है। मृतका के परिजनों के अनुसार, शंकर सिंह की शेखपुरा जिले के सिराय गांव में रामाश्रय सिंह की बेटी किरण देवी (30 ) से दो वर्ष पूर्व दूसरा विवाह किया था। दोनों से एक पुत्र हर्ष राज (8 ) और मानसी ( 6 ) हैं। हत्या की जानकारी मिलने पर पकरीबरावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतका के ससुर गांव से ही बेगुसराय बारात गए हुए थे। बारात से वापस लौटे तो बहू को घर में नहीं देखा। बाद में उन्हें जानकारी मिली कि सड़क किनारे शव पड़ा है। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से मामले की सूचना पुलिस को दी।

बक्सर में नौकरी की मांग को लेकर हंगामा

आश्रितों को अनुकंपा पर नौकरी देने की मांग को लेकर लोगों ने समाहरणालय मुख्यगेट पर हंगामा किया। बता दें कि अनुकंपा के आधार पर बक्सर जिला परिषद नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर काफी दिनों से आश्रित परिवार के लोग आंदोलनरत हैं। मुख्यगेट जाम होने के कारण अधिकारियों के साथ-साथ आमलोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र देने की मांग की। लोगों का कहना है कि काफी दिन बीत जाने के बाद भी केवल आश्वासन दिया जा रहा है।

औरंगाबाद में 530 दिव्यांगों ने निकाली रैली

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर NLR India basis और बिहार विकलांग अधिकार मंच के संयुक्त तत्वाधान में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शहर के गेट स्कूल मैदान से एक महारैली की आयोजन किया गया। महारैली में 530 दिव्यांगजनों ने भाग लिया। गेट स्कूल के मैदान निकली यह महारैली नारेबाजी करते हुए समाहरणालय पहुंची और डीएम श्रीकांत शास्त्री को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। डीएम को दिए ज्ञापन में 21 प्रकार के दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र जिला से ही निर्गत करने, प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री कमीटी में एक दिव्यांग प्रतिनिधि को रखने,गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम में 5% की आरक्षण देने की मांग शामिल है। ज्ञापन सौंपने के बाद सभी दिव्यांग जन वापस गेट स्कूल मैदान पहुंचे। जहां सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अमृत ओझा ने उन्हे संबोधित किया और उन्होंने दिव्यांग जनों की मांगों को सरकार तक पहुंचने के प्रति अपनी संकल्पता प्रदर्शित की।

मुंगेर में अवैध हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

बिहार के मुंगेर में पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, वासुदेवपुर ओपी अध्यक्ष एलबी सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि चुरम्बा स्थित एमडब्लू हाई स्कूल के पास हथियार की डिलेवरी होने वाली है। सूचना के आधार ओपी अध्यक्ष सशस्त्र बल के साथ स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में खड़े देखकर पूछताछ की। इसके बाद दोनों युलकों और स्कूटी की तलाशी ली। पुलिस ने इनके पास से 6 अर्धनिर्मित पिस्टल, 6 वैरल और दो मोबाइल को बरामद किया गया। वासुदेवपुर ओपी अध्यक्ष एलबी सिंह ने बताया कि अवैध हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मोहमद समीर अहमद और मोहम्मद इरशाद, दोनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

भोजपुर पुलिस ने हवलदार पुत्र हत्याकांड का किया खुलासा

भोजपुर पुलिस ने हवलदार पुत्र हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा हाउसिंग कॉलोनी से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि दोस्तों ने ही मामूली से विवाद में अपने दोस्त की हत्या कर दी और फरार हो गए। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि चंदवा हाउसिंग कॉलोनी का रहने वाला ओमकेश सिंह को उसके दोस्त बुलाकर अपने साथ ले गए और उसकी निर्मम हत्या कर दी, जिसका शव दो दिन बाद गांधी नदी के किनारे से बरामद हुआ था। भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि दोस्तों ने ही उसकी निर्मम हत्या करके और शव को नदी के किनारे फेंक दिया था।

देवेन्द्र कश्यप के बारे में

देवेन्द्र कश्यप सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर

नवभारत टाइम्स डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर। पत्रकारिता में महुआ टीवी, जी न्यूज, ईनाडु इंडिया, राजस्थान पत्रिका, ईटीवी भारत से होते हुए टाइम्स इंटरनेट तक का सफर। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में गहरी रुचि।Read More
- Advertisement -
Pet News 2Day
Pet News 2Dayhttps://petnews2day.com
About the editor Hey there! I'm proud to be the editor of Pet News 2Day. With a lifetime of experience and a genuine love for animals, I bring a wealth of knowledge and passion to my role. Experience and Expertise Animals have always been a central part of my life. I'm not only the owner of a top-notch dog grooming business in, but I also have a diverse and happy family of my own. We have five adorable dogs, six charming cats, a wise old tortoise, four adorable guinea pigs, two bouncy rabbits, and even a lively flock of chickens. Needless to say, my home is a haven for animal love! Credibility What sets me apart as a credible editor is my hands-on experience and dedication. Through running my grooming business, I've developed a deep understanding of various dog breeds and their needs. I take pride in delivering exceptional grooming services and ensuring each furry client feels comfortable and cared for. Commitment to Animal Welfare But my passion extends beyond my business. Fostering dogs until they find their forever homes is something I'm truly committed to. It's an incredibly rewarding experience, knowing that I'm making a difference in their lives. Additionally, I've volunteered at animal rescue centers across the globe, helping animals in need and gaining a global perspective on animal welfare. Trusted Source I believe that my diverse experiences, from running a successful grooming business to fostering and volunteering, make me a credible editor in the field of pet journalism. I strive to provide accurate and informative content, sharing insights into pet ownership, behavior, and care. My genuine love for animals drives me to be a trusted source for pet-related information, and I'm honored to share my knowledge and passion with readers like you.
-Advertisement-

Latest Articles

-Advertisement-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!